• Hindi News
  • National
  • Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित तलोजा MIDC इलाके में एक केमिकल कंपनी में गुरुवार रात आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दूर से ही धुएं का घना गुबार दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आसपास के इलाके को एहतियात के तौर पर सुरक्षित किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

Source link

X

रामपुर की खास काजू कतली! कीमत 900 रुपये किलो; 1989 से कायम है स्वाद

 

arw img

Rampur Special Kaju Katli: रामपुर में मिठास का असली मजा अब स्वाद के साथ सेहत भी दे रहा है. नई आवास विकास कॉलोनी स्थित शर्मा डेयरी एंड स्वीट्स हाउस में 1989 से पारंपरिक तरीके से तैयार की जा रही काजू कतली लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. यहां बनने वाली वन पीस काजू कतली सफेद और साफ काजू से बनाई जाती है. जिसकी कीमत करीब 900 रुपये प्रति किलो है. दुकान के मालिक आकाश शर्मा बताते है कि सफेद काजू को भूनकर उसका पेस्ट बनाया जाता है, फिर घी और हल्की चीनी मिलाकर कतली तैयार की जाती है. यह पारंपरिक विधि स्वाद और गुणवत्ता बनाए रखती है. काजू में मौजूद प्रोटीन और विटामिन ई इसे सेहत के लिए भी लाभकारी बनाते है. यही वजह है कि यह काजू कतली स्वाद और सेहत दोनों का बेहतरीन मेल है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

रामपुर की खास काजू कतली! कीमत 900 रुपये किलो; 1989 से कायम है स्वाद

Source link

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैम पित्रोदा ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं, उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। फाइल फोटो

ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि राहुल गांधी के विदेश दौरों के दौरान भारतीय दूतावास के अधिकारी उन पर नजर रखते हैं और कई बार विदेशी नेताओं से उन्हें न मिलने को कहा जाता है।

पित्रोदा ने राहुल के दौरे को लेकर गुरुवार को इंडिया टुडे से बातचीत की है। इसमें उन्होंने कहा- मैने खुद देखा है कि राहुल गांधी के होटल, मीटिंग्स और एयरपोर्ट पर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। हालांकि इसके सबूत नहीं हैं, लेकिन अनुभव के आधार पर यह बात कह रहा हूं।

वहीं पित्रोदा ने भाजपा के राहुल पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को खारिज किया। जर्मनी दौरे की टाइमिंग पर उन्होंने कहा कि विदेश यात्राएं अचानक तय नहीं होतीं, बल्कि महीनों पहले से उनका कार्यक्रम बनता है।

पित्रोदा की 6 बड़ी बातें…

  • राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने के आरोपों पर कहा, ‘सच तो सच होता है, चाहे वह भारत में बोला जाए या विदेश में। डबल स्टैंडर्ड नहीं हो सकते। ‘
  • जॉर्ज सोरोस और विदेशी फंडिंग से जुड़े आरोपों पर कहा कि ये पूरी तरह बेबुनियाद हैं। राहुल गांधी या कांग्रेस का किसी भी तरह के एंटी-इंडिया नेटवर्क से कोई संबंध नहीं है। सब बकवास है। हम यूनिवर्सिटी जाते हैं, पब्लिक स्पेस में बात करते हैं। कौन किससे जुड़ा है, हमें न पता है और न हमें फर्क पड़ता है।
  • क्रिसमस के दौरान चर्चों पर हमलों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर कहा कि किसी भी तरह की हिंसा की समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसी घटनाएं भारत की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और यह नफरत का नतीजा हैं।
  • मनरेगा की जगह लाए गए जी-राम-जी कानून पर कहा कि राम के नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया। महात्मा गांधी के नाम से योजना चल रही थी, उसमें क्या दिक्कत थी? प्रधानमंत्री किसी एक समुदाय के नहीं, पूरे देश के होते हैं। धर्म निजी आस्था हो सकती है, लेकिन शासन की प्राथमिकता नहीं।
  • लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत समेत कई देशों में संस्थाएं दबाव में हैं। ईवीएम, वोटर लिस्ट और चुनाव आयोग को लेकर भरोसे की कमी की है। दुनिया के कई देशों हंगरी, तुर्की, अमेरिका और भारत में लोकतांत्रिक संस्थाएं दबाव में हैं।
  • बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर कहा कि भारत को सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान देना चाहिए। हिंसा कहीं भी हो, उसका कोई औचित्य नहीं है। भारत अगर ‘विश्व गुरु’ बनना चाहता है तो पहले अपने पड़ोस बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान में स्थिरता और शांति के लिए नेतृत्व दिखाना होगा।

भाजपा ने कहा था- राहुल गांधी की कांग्रेस अराजकता चाहती है

राहुल के बयान पर बीजेपी ने मंगलवार को उन पर तीखा हमला बोला था। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था- राहुल विदेश जाते हैं, भारत को बदनाम करते हैं, झूठ बोलते हैं। वे लीडर ऑफ अपोजिशन नहीं, बल्कि लीडर ऑफ प्रोपेडंगा हैं। उन्होंने जर्मनी में चीन तरक्की कर रहा है। चीन की प्रशंसा करो, भारत को बदनाम करो, यही अब राहुल गांधी की पहचान बन गई है।”

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल और कांग्रेस भारतीय लोकतंत्र में अराजकता और अशांति फैलाना चाहते हैं। प्रदीप भंडारी ने X पर लिखा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि लोग आपस में लड़ेंगे, भारत असफल हो जाएगा। क्या भारत से प्रेम करने वाला कोई व्यक्ति भारत को असफल होते देखना चाहेगा?

राहुल ने कहा था- BJP संविधान खत्म करने की साजिश रच रही

राहुल गांधी प्रोग्रेसिव अलायंस के आमंत्रण पर 17-19 दिसंबर तक जर्मनी में थे। इस दौरान 18 अक्टूबर को उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया था। राहुल ने बीजेपी पर भारतीय संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

राहुल ने कहा- बीजेपी संविधान की उस मूल भावना को खत्म करना चाहती है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार देती है। बीजेपी राज्यों की समानता, भाषाओं की समानता और धर्मों की समानता के विचार को खत्म करने की बात कर रही है। बीजेपी ने देश की संस्थाओं पर भी पूरा कब्जा कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

—————

ये खबर भी पढ़ें…

ये खबर भी पढ़ें…

भाजपा बोली- राहुल विदेशों में भारत को बदनाम कर रहे:विरोधी ताकतों से मिलते हैं, राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहते हैं

भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी विदेश दौरों के दौरान भारत-विरोधी ताकतों से मुलाकात करते हैं। साथ ही राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (26 December 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs
6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

26 दिसंबर, शुक्रवार को वृष, कर्क और मकर राशियों के लिए आर्थिक फायदे और निवेश के अच्छे योग बन रहे हैं। रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है।

सिंह और तुला राशि के लोग को करियर में प्रमोशन और नई बिजनेस डील होने के योग बनेंगे। मेष और मीन राशि वालों की योजनाओं से बिजनेस बढ़ेगा। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…

मेष – पॉजिटिव – आज व्यवसाय में कोई भी नया कार्य शुरू करने की योजना सफल रहेगी और आपकी मेहनत के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। घर की किसी समस्या का समाधान वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से मिल जाएगा, जिससे आप तनावमुक्त होकर अपने व्यक्तिगत कामों पर ध्यान दे पाएंगे। बच्चों की शिक्षा और करियर को लेकर भी आज कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। नेगेटिव – कोर्ट – कचहरी से जुड़े मामलों से खुद को दूर रखें। अपने स्वभाव में अहम और गुस्से को जगह न दें, वरना नजदीकी लोगों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। आर्थिक पक्ष को लेकर भूमि संबंधी कार्यों में अभी बहुत बड़े लाभ की उम्मीद न रखें और परिस्थितियों से समझौता करना ही बेहतर रहेगा।

व्यवसाय – करियर के नजरिए से दिन अच्छा है, लेकिन कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। युवाओं को लापरवाही की वजह से कोई बड़ा मौका खोना पड़ सकता है। लव – जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात की वजह से दूरियां आ सकती हैं। हेल्थ – खान-पान में लापरवाही से पेट खराब हो सकता है। गैस और वायु की समस्या परेशान कर सकती है। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 1

वृष – पॉजिटिव – आज आपको प्रभावशाली लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और आपकी मेहनत का अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होगा। अगर आप पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपकी उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि अपनी देखरेख में काम कराने से ही आप बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगे। नेगेटिव – भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला न लें और वर्तमान स्थितियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। आपकी शंकालु प्रवृत्ति दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। दूसरों के मामलों में दखल देने से बचें, वरना अपमानजनक स्थिति बन सकती है।

व्यवसाय – सरकारी नौकरी करने वालों को कोई महत्वपूर्ण कार्यभार मिल सकता है। व्यापारिक गतिविधियों में आपकी सक्रियता से लाभ बढ़ेगा। लव – पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा। घर का माहौल अनुशासित और सुखद रहेगा। हेल्थ – काम की अधिकता से थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। काम के साथ आराम भी जरूरी है। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 5

मिथुन – पॉजिटिव – आज आप अपनी सूझबूझ और बुद्धिमत्ता से कठिन कार्यों को भी सुचारू रूप से पूरा कर लेंगे। अपनी दिनचर्या को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करना आपकी सफलता में सहायक होगा। घर में रिश्तेदारों के आने से मेलजोल का माहौल रहेगा और सभी लोग आपसी मुलाकात का आनंद उठाएंगे। नेगेटिव – खर्चों पर कटौती करना आज थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। गलत प्रवृत्ति के लोग आपके कामों में रुकावट डाल सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। परिवार के सदस्यों पर बहुत अधिक अनुशासन न थोपें, इससे वे परेशान हो सकते हैं।

व्यवसाय – व्यावसायिक व्यवस्था बेहतर रहेगी, लेकिन फाइनेंस और पैसों से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समय के अनुसार कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं। लव – परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। फिलहाल प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखना ही आपके लिए बेहतर है। हेल्थ – गलत खान-पान की वजह से पेट खराब होने जैसी समस्या हो सकती है। ताजी और प्राकृतिक चीजों का सेवन करें। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 7

कर्क – पॉजिटिव – आर्थिक स्थिति में आज बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आपकी चिंताएं दूर होंगी। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। परिवार की हर छोटी – बड़ी जरूरत को पूरा करने में आपको मानसिक शांति और आनंद मिलेगा। नेगेटिव – अनजान लोगों के साथ एक निश्चित दूरी बनाकर रखें और उनका हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर न होने दें। योजनाओं को लागू करने में ज्यादा सोच – विचार न करें, वरना मौका हाथ से निकल सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना नुकसानदेह हो सकता है।

व्यवसाय – पारिवारिक व्यवसाय में आपसी सहयोग से भरपूर मुनाफा होने के योग हैं। बस अधिक मेहनत की जरूरत है। पैसा निवेश करते समय बजट का ध्यान अवश्य रखें। लव – परिवार में व्यवस्थित और सुखद माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों में अपनी मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है। हेल्थ – ज्यादा काम की वजह से सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उचित आराम लेना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 8

सिंह – पॉजिटिव – आज दिन सामान्य रहेगा और आपकी मेहनत से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कोई पारिवारिक मसला हल होने से घर का वातावरण सुकून भरा रहेगा। पब्लिक रिलेशन और नेटवर्किंग से आपको व्यवसाय के नए स्रोत हासिल होंगे। नेगेटिव – बढ़ते हुए खर्चों को कम करने की कोशिश करें, वरना मानसिक तनाव हो सकता है। अपनी कोई भी गोपनीय बात अपरिचित लोगों के बीच उजागर न करें। अगर आज कोई यात्रा का प्रोग्राम है, तो उसे स्थगित रखना ही आपके लिए बेहतर होगा।

व्यवसाय – प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में अभी थोड़ी मंदी रह सकती है। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं, इसलिए अपने काम को सावधानी और लगन से करें। लव – घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी और मन प्रफुल्लित रहेगा। हेल्थ – लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या दोबारा उभर सकती है। समय पर इलाज लें। भाग्यशाली रंग – आरेंज, भाग्यशाली अंक – 4

कन्या – पॉजिटिव – ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, इसलिए अपनी योजनाओं को गोपनीय तरीके से आगे बढ़ाएं, सफलता निश्चित है। किसी घनिष्ठ मित्र का सहयोग आपके कार्यों में सहायक रहेगा। थोड़ी सी सतर्कता रखने से आपकी योजनाएं सफल रहेंगी। नेगेटिव – यह समय अपने काम पर पूरा फोकस रहने का है। अकारण गुस्सा करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए एकांत और ध्यान में समय बिताएं। इस समय किसी भी तरह की उधारी करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।

व्यवसाय – व्यवसाय में आपकी सक्रिय भागीदारी बहुत जरूरी है। कर्मचारियों पर कुछ जिम्मेदारियां सौंपने से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। नौकरी में कार्यभार की वजह से आज ओवरटाइम करना पड़ सकता है। लव – दांपत्य जीवन में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहें। हेल्थ – खांसी और जुकाम जैसे इन्फेक्शन से बचें। स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करें। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 6

तुला – पॉजिटिव – आर्थिक मामलों में आज का दिन रिकवरी वाला है। फंसा हुआ पैसा वापस पाने के लिए प्रयास करें, सफलता मिल सकती है। किसी खास रिश्तेदार की समस्या सुलझाने में आपका योगदान सराहनीय रहेगा। धार्मिक संस्थाओं के कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। नेगेटिव – दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपकी परेशानियों को बढ़ा सकता है। युवा वर्ग विशेष रूप से सावधान रहें। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें और लेन – देन के मामलों में लापरवाही बिल्कुल न करें।

व्यवसाय – व्यवसाय को गति देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी, उन्हें तुरंत लागू करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई बड़ी डील होने की संभावना है। ऑफिस में दूसरों की बातों में न आकर अपने काम पर ध्यान दें। लव – परिवार और जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ाएगा। प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने की योजना बन सकती है। हेल्थ – मौसम के बदलाव से बदन दर्द और सर्दी – जुकाम जैसी परेशानी हो सकती है। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 2

वृश्चिक – पॉजिटिव – आज का समय उत्तम है, अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें। घर के लिए किसी खास वस्तु की खरीदारी से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। कोई नजदीकी और लाभदायक यात्रा भी संभव है। नेगेटिव – पारिवारिक और व्यक्तिगत फैसले स्वयं ही लें, दूसरों का हस्तक्षेप घर की व्यवस्था में तनाव पैदा कर सकता है। आय सामान्य रहेगी, इसलिए अनावश्यक खर्चों पर काबू रखने की जरूरत है।

व्यवसाय – व्यावसायिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी। कर्मचारियों के साथ मधुर संबंध बनाकर रखें। मीडिया और ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े लोग अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की कोशिश करें। लव – घर में सुख – शांति रहेगी और आपसी सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में एक – दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। हेल्थ – खान-पान के प्रति सजग रहें, वरना गैस और एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 6

धनु – पॉजिटिव – आज घर के रख – रखाव से संबंधित कार्य शुरू करने का सही समय है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आपकी पर्सनैलिटी में निखार लाएगा। सामाजिक गतिविधियों में समय बिताने से आपकी साख बढ़ेगी। नेगेटिव – नकारात्मक विचार आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं, इसलिए आत्म – चिंतन जरूर करें। जिन कार्यों को आप बहुत सरल समझ रहे थे, उनमें कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। धैर्य से काम लें।

व्यवसाय – व्यापार में कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें। नौकरी में टारगेट पूरा करने का दबाव रहेगा, लेकिन सहयोगियों की मदद से आप सफल रहेंगे। लव – परिवार में सुख – शांति का माहौल रहेगा। मनोरंजन या घूमने – फिरने का प्रोग्राम बनेगा। प्रेमियों के लिए आज डेटिंग का अवसर है। हेल्थ – आलस्य और थकान महसूस हो सकती है। व्यायाम और योग करना आपको ऊर्जा प्रदान करेगा। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 3

मकर – पॉजिटिव – पिछली मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी और विशेष मुद्दों पर चर्चा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वसूल करने के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है। नेगेटिव – भविष्य की योजनाएं बनाते समय दूसरों के प्रभाव में आने के बजाय अपने निर्णय को प्राथमिकता दें। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाए रखें, यह आपकी जिम्मेदारी है। समय के प्रबंधन पर ध्यान दें।

व्यवसाय – कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं, इसे सुलझाएं। बीमा और कमीशन संबंधी कार्यों में विशेष उपलब्धि मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। लव – वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात की वजह से दूरियां आ सकती हैं। हेल्थ – स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। खान – पान पर ध्यान देना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 7

कुंभ – पॉजिटिव – किसी पुरानी योजना को लागू करने के लिए उत्तम समय है। अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का हल मिलेगा। व्यवहारिक होकर अपने कार्यों को अंजाम दें। किसी रिश्तेदार के यहाँ जाने का प्रोग्राम बन सकता है। नेगेटिव – आर्थिक लेन – देन में सावधानी बरतें, वरना रिश्तों में खटास आ सकती है। नकारात्मक सोच को खुद पर हावी न होने दें। समय के अनुसार अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना जरूरी है।

व्यवसाय – व्यवसाय के लिए समय अभी बहुत अनुकूल नहीं है। मेहनत के बावजूद परिणाम न मिलने से मन थोड़ा विचलित रह सकता है। सरकारी कर्मचारियों पर आज भी काम का बोझ अधिक रहेगा। लव – वैवाहिक जीवन में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दें, वरना तनाव बढ़ सकता है। सामाजिक मान – हानि की भी आशंका है, सावधान रहें। हेल्थ – ज्यादा भागदौड़ से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। इन्फेक्शन जैसी समस्या बढ़ सकती है। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 3

मीन – पॉजिटिव – किसी खास व्यक्ति के मार्गदर्शन से आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा कर पाएंगे। धार्मिक और सामाजिक सेवा के कार्यों में समय बीतेगा। व्यापार में आपके द्वारा किए गए नए प्रयोग भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। नेगेटिव – काम की अधिकता की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तल्खी आ सकती है। ससुराल पक्ष से किसी प्रकार का मतभेद होने की स्थिति बन रही है, इसे धैर्य से सुलझाएं। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

व्यवसाय – मेहनत के बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। अपनी महत्वपूर्ण फाइलों और दस्तावेजों को बहुत संभालकर रखें, लापरवाही से बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। लव – परिवार में सुख – शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें। हेल्थ – अस्त-व्यस्त दिनचर्या से पेट खराब हो सकता है। सेहत के प्रति सजग रहना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 8

Source link

नई दिल्ली. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन कहा जाने वाला इस्लामिक स्टेट (आईएस) फिर से सिर उठा रहा है. मोजाम्बिक के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े उग्रवाद ने हालात और भयावह कर दिए हैं. जुलाई से अब तक तीन लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. हालात ऐसे हैं कि कई परिवार दो-तीन बार नहीं, बल्कि चार बार तक विस्थापित हो चुके हैं. जुलाई से मोज़ाम्बिक में इस्लामिक स्टेट के विद्रोह के कारण 300,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं, इस डर के बीच कि अधिकारियों के पास लड़ाई खत्म करने के लिए कोई काम करने लायक प्लान नहीं है.

यूक्रेन, गाजा और सूडान में युद्धों पर ज़्यादा ध्यान और विदेशी मदद कम होने के कारण, मोज़ाम्बिक में चल रहे संघर्ष को बड़े पैमाने पर नज़रअंदाज़ किया गया है या भुला दिया गया है. 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं, उनमें से कई दो, तीन या चार बार भी. न तो मोज़ाम्बिक की सेना और न ही रवांडा के हस्तक्षेप से विद्रोह को दबाया जा सका है, जिसने अक्टूबर 2017 से उत्तरी मोज़ाम्बिक को तबाह कर दिया है, जब मिडिल ईस्ट में मुख्य IS ग्रुप से जुड़े इस्लामिक स्टेट-मोज़ाम्बिक के आतंकवादियों ने उत्तर-पूर्व में काबो डेलगाडो प्रांत के मोसिम्बोआ दा प्रिया में अपने पहले हमले किए थे.

पाल्मा शहर पर हमले में 600 स ज्यादा लोग मारे गए
इस ग्रुप ने मार्च 2021 में पाल्मा शहर पर हमले से दुनिया भर का ध्यान खींचा. आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा, जो एक नॉन-प्रॉफिट संघर्ष मॉनिटर है, के अनुसार, इस हमले और उसके बाद सेना द्वारा शहर पर फिर से कब्ज़ा करने में 600 से ज़्यादा लोग मारे गए, जिनमें एक मल्टी-बिलियन-डॉलर टोटल लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) प्रोजेक्ट के विदेशी कर्मचारी भी शामिल थे. रवांडा, जिसकी सेना मोज़ाम्बिक की सेना से बेहतर सुसज्जित और प्रशिक्षित है, ने जुलाई 2021 में काबो डेलगाडो में 1,000 सैनिक तैनात किए, जिससे शुरू में आतंकवादियों को पीछे धकेल दिया गया. रवांडा के पास अब देश में अनुमानित 4,000 से 5,000 सैन्य कर्मी हैं.

सिर्फ नवंबर में एक लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित
हालांकि, Acled के अनुसार, नागरिकों के खिलाफ हिंसा कभी भी पूरी तरह से कम नहीं हुई है और इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार, अकेले नवंबर में 100,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए, जब मोज़ाम्बिक और रवांडा के ऑपरेशनों ने IS लड़ाकों को दक्षिण की ओर धकेल दिया, जहां विद्रोहियों ने नामपुला प्रांत में अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ की.

रवांडा के सैनिक अब पहले की तरह पेट्रोलिंग नहीं कर रहे
नवंबर के अंत में, 350,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए थे, जो एक साल पहले के 240,000 से ज़्यादा थे. इंडिपेंडेंट कॉन्फ्लिक्ट मॉनिटर Acled के रिसर्चर टॉमस क्वेफेस ने कहा कि विद्रोहियों ने “बहुत हिम्मत दिखाई है”, और कहा कि रवांडा और मोज़ाम्बिक की सेनाएं अब उतनी “असरदार नहीं हैं जितनी पहले हुआ करती थीं… रवांडा के सैनिक अब पहले की तरह पेट्रोलिंग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “और इससे भी ज़रूरी बात यह है कि सरकार चाहती है कि मोज़ाम्बिक की सेनाएं इस संघर्ष में आगे रहें और रवांडा पीछे रहे.”

8 सालों में 2800 आम नागरिक मारे गए
इस साल अब तक, Acled ने 302 हमलों में 549 मौतों को रिकॉर्ड किया है, जिनमें से आधे से ज़्यादा आम नागरिक थे. आम नागरिकों की मौत का आंकड़ा, 290 है, जो पिछले साल से पहले ही 56% ज़्यादा है. 2017 से, लगभग 2,800 आम नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से 80% IS द्वारा और 9% से ज़्यादा मोज़ाम्बिक की सेनाओं द्वारा मारे गए हैं. मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति, डैनियल चैपो, जिन्होंने जनवरी में विवादित चुनावों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद पद संभाला था, ने सितंबर में अल जज़ीरा को बताया कि वह विद्रोहियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं.

कैसे सुलझेगा मुद्दा?
साउथ अफ्रीकन थिंकटैंक इंस्टीट्यूट फॉर सिक्योरिटी स्टडीज़ के रिसर्चर बोर्गेस न्हामिर्रे ने कहा कि बातचीत – जिसमें पिछड़े इलाके के समुदायों के साथ भी बातचीत शामिल है – संघर्ष को सुलझाने की कुंजी है. लेकिन उन्हें शक था, “सबसे ज़रूरी यह नहीं है कि नेता क्या कहते हैं, बल्कि यह है कि नेता क्या करते हैं. आठ साल बाद… बातचीत की कोई असरदार पहल नहीं हुई है.”

Source link

Last Updated:

‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी इच्छाधारी नागिन बनी हैं, नमिक पॉल समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. शो की कहानी नागलोक, बदला और साजिशों पर आधारित है. प्रियंका ने बताया कि वह अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने पहले की ‘नागिन’ बनी एक्ट्रेसेज पर हो रही तुलना पर भी प्रतिक्रिया दी है.

ख़बरें फटाफट

प्रियंका चौधरी ‘नागिन 7’ में नागिन का रोल निभा रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. टीवी की दुनिया में ‘नागिन’ शो पिछले छह सीजन से लाखों दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. यह शो अपने किरदारों, रहस्यमय कहानियों और शानदार विजुअल्स की वजह से बेहद लोकप्रिय है. हर सीजन में नई ‘नागिन’ के किरदार ने दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखा और उनकी पसंदीदा बन गई. अब, सातवें सीजन में इस आइकॉनिक रोल को निभाने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी सामने आई हैं. उनकी एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.

प्रियंका चाहर चौधरी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने एक्सपीरिएंस और चैलेंजेस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”जब किसी ऐसे शो में काम करना होता है जिसका पहले से इतना बड़ा नाम और फैन फॉलोइंग हो, तो चुनौतियां स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाती हैं. लेकिन मैं अपने किरदार के लिए 100 प्रतिशत मेहनत कर रही हूं. एक कलाकार को हमेशा अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए और किसी भी तुलना या आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए.”

प्रियंका ने कहा, “तुलना होना आम बात है, क्योंकि दर्शक हमेशा नए कलाकारों की तुलना पिछले सीजन की अभिनेत्रियों से करते हैं. तुलना को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए, इससे घबराना नहीं चाहिए. पिछले छह सीजन में कई अभिनेत्रियों ने नागिन का किरदार शानदार निभाया है और यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अब मैं इस सीरीज की विरासत को आगे बढ़ा रही हूं. मेरा लक्ष्य केवल ईमानदारी से अपने किरदार को निभाना है और हर एपिसोड में पूरी कोशिश करना है.”

View this post on Instagram

https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js

Source link

Last Updated:

Alia Bhatt Christmas Party Photos: आलिया भट्ट के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान ने 24 दिसंबर को अपने परिवार के लिए क्रिसमस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर, बहन शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा साहनी पहुंची थीं. आलिया ने क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

आलिया भट्ट ने अपने पेरेंट्स के घर हुई क्रिसमस पार्टी को खूब एन्जॉय किया. उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट संग खूब एन्जॉय किया. महेश और सोनी ने नातिन राहा कपूर के लिए एक क्रिसमस ट्री भी लगाया था. आलिया तस्वीरों के जरिए हिंट दिया कि उन्होंने क्रिसमस पर ‘गर्ल डाउनस्टेयर्स 2’ को भी एन्जॉय किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर हुई क्रिसमस पार्टी में शामिल होने से पहले रणबीर कपूर ने पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया. रणबीर ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश नजर आए, उन्होंने लेदर जैकेट पहनी थी और मूंछें रखी थीं, जो उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लुक का हिस्सा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

पार्टी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजी समारा साहनी भी पहुंचीं. हालांकि, आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट पहले से ही अंदर मौजूद थीं, इसलिए उनकी तस्वीरें नहीं ली गईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Add News18 as
Preferred Source on Google

Alia bhatt christmas

अब आलिया ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है, जिसमें वह रणबीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस पहनी है और अपनी बहन शाहीन के साथ ट्विनिंग की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

राहा कपूर भी अपनी मां आलिया भट्ट से चिपकी नजर आ रही है. आलिया ने राहा की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी किताब में क्रिसमस पिक्चर रंग रही है. आलिया अपनी मां सोनी, नीतू, रिद्धिमा और समारा के साथ भी पोज़ देती दिख रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

आलिया भट्ट ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शयेर करते हुए लिखा, “प्यार में लिपटी हुई, क्रिसमस 2025.” आलिया ने अपने इस कैप्शन में दिल और क्रिसमस ट्री समेत कई इमोजी शामिल किए. इससे पहले रिद्धिमा कपूर ने भी एक फैमिली फोटो शेयर की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

रिद्धिमा कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “क्रिसमस उन गिफ्ट्स के बारे में नहीं है जो ट्री के नीचे रखे हैं, बल्कि उन लोगों के बारे में है जो उसके आसपास इकट्ठा होते हैं.” इस सेलिब्रेशन में उनके पति भरत साहनी शामिल नहीं हुए. रिद्धिमा ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह उन्हें मिस कर रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का पहला लुक जनवरी 2026 में दर्शकों के सामने आने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt Girls downstairs

लेकिन मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “शुरू से ही टीम का आइडिया था कि जनवरी में कोई ऐसा एसेट रिलीज किया जाए जिससे दर्शकों को फिल्म की दुनिया की झलक मिले. यह ऑफिशियल पोस्टर या सेट की तस्वीरें हो सकती हैं, जिसे भंसाली ने बड़ी बारीकी से तैयार किया है. दर्शक पहले ही लीक हुई तस्वीरों में एक्टर्स के लुक देख चुके हैं, लेकिन अब डायरेक्टर चाहते हैं कि लोग ‘लव एंड वॉर’ को उनकी नजर से देखें.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

Alia bhatt christmas

वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शेड्यूल से करीब 40 दिन पीछे चल रही है, जिससे इसकी रिलीज में देरी हो सकती है. सूत्र ने बताया, “फिल्म लगभग 40 दिन पीछे चल रही है और अब सबसे जल्दी जून 2026 में रिलीज हो सकती है. रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली जल्द ही फिल्म की रिलीज पर फैसला लेंगे और इसकी देरी की आधिकारिक घोषणा करेंगे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

रेड आउटफिट में दिखीं आलिया भट्ट, राहा ने नाना-नानी के घर मनाया क्रिसमस 2025

Source link

Last Updated:

Shreyas iyer eyes on comeback team india: श्रेयस अय्यर की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसली टूट गई थी और स्प्लीन फट गई थी. जिससे उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगा. हाल में उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस 11 जनवरी से न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

श्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस.
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. श्रेयस चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने चोट से उबरकर फिर से बैटिंग शुरू कर दी है और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस ने बिना किसी परेशानी के लगभग एक घंटे तक बैटिंग की. वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. असल में, वह विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने की सोच रहे हैं और उनकी वापसी की फाइनल टाइमलाइन तय की जा रही है. श्रेयस वनडे टीम के उप कप्तान हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, ‘श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में बहुत भयानक चोट लगी थी. इस वजह से वह बहुत सारा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेल पाए. अच्छी बात यह है कि अभी उन्हें कोई दर्द नहीं है और उन्होंने मुंबई में बिना किसी परेशानी के बैटिंग की.

Shreyas iyer, Shreyas iyer fitness, Shreyas iyer practice, Shreyas iyer net practice, Shreyas iyer comeback, Shreyas iyer team india comeback, Shreyas iyer new Zealand series, ind vs nz, Shreyas iyer comeback nets, श्रेयस अय्यर, श्रेयस अय्यर फिटनेस, भारत बनाम न्यूजीलैंड
श्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस.

श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी
श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी, जिसमें डाइविंग कैच लेते समय उनकी पसली टूट गई थी. इस टूटी हुई पसली की वजह से उनके स्प्लीन में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था. चोट के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. अब उनकी रिकवरी को लेकर आखिरकार एक अच्छी खबर आई है. श्रेयस अय्यर के CoE में चार से छह दिन बिताने की उम्मीद है. जहां उन्हें यह साफ हो जाएगा कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे. असल में, रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जिम में पहले ही अपनी इंटेंस वर्कआउट सेशन शुरू कर दिए हैं.

Source link

Last Updated:

Indias Export : भारत का निर्यात टैरिफ लागू होने के बाद भी करीब 3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. जीटीआरआई ने बताया है कि भारतीय कारोबार के लिए यह साल ज्‍यादा चुनौती भरा रहने वाला है, लेकिन फिर भी निर्यात के मोर्चे पर तेजी कायम रहेगी.

ख़बरें फटाफट

देश का निर्यात इस साल 850 अरब डॉलर पहुंच सकता है.
नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने के बावजूद देश का निर्यात नहीं रुका और चालू वित्‍तवर्ष में अनुमान है कि यह 850 अरब डॉलर को भी पार कर जाएगा. आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने यह अनुमान लगाया है कि देश के वस्तु और सेवा निर्यात के वित्तवर्ष 2025-26 में तीन फीसदी बढ़कर लगभग 850 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल निर्यात 825 अरब डॉलर तक पहुंचा था. इसमें वस्तुओं का निर्यात 438 अरब डॉलर और सेवाओं का 387 अरब डॉलर था.

जीटीआरआई ने कहा कि साल 2026 में देश के निर्यात को वैश्विक व्यापार का अब तक का सबसे कठिन माहौल झेलना पड़ सकता है. आर्थिक शोध संस्थान ने कहा कि ऐसे समय जब भारत निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ता संरक्षणवाद, वैश्विक मांग में कमी और जलवायु से जुड़े नए व्यापार अवरोध एक साथ आ रहे हैं. जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि परिणामस्वरूप निर्यात में विस्तार से अधिक स्थिति बनाए रखने की चुनौती होगी.

सेवाओं के निर्यात में तेजी
जीटीआरआई का कहना है कि वित्तवर्ष 2025-26 में वस्तुओं का निर्यात लगभग स्थिर रहने की संभावना है, क्योंकि वैश्विक मांग कमजोर है और अमेरिका के नए शुल्क का दबाव है. वहीं, सेवाओं का निर्यात 400 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक हो सकता है. इससे कुल निर्यात लगभग 850 अरब डॉलर तक हो सकता है. निर्यात के लिए बाहरी वातावरण तेजी से खराब हो रहा है. अजय श्रीवास्‍तव ने यूरोप को एक अलग लेकिन उतनी ही महंगी चुनौती बताया है.

1 जनवरी से लागू होगा यूरोप का नया नियम
यूरोपीय संघ एक जनवरी, 2026 से अपने कार्बन सीमा समायोजन प्रणाली (सीबीएएम) को लागू करेगा. इससे आयात पर प्रभावी रूप से कार्बन टैक्स लागू हो जाएगा. जीटीआरआई ने सुझाव दिया कि सरकार को अपने मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के प्रदर्शन की क्षेत्रवार समीक्षा तत्काल करनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे वास्तव में निर्यात को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय कंपनियों को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत कर रहे हैं.

क्‍या है सीबीएएम
यूरोप ने 1 जनवरी से ऐसे उत्‍पादों पर टैक्‍स लगाने का फैसला किया है, जिन्‍हें बनाने में कार्बन का उत्‍सर्जन होता है. लिहाजा भारत को अपने ज्‍यादातर उत्‍पादों के निर्यात पर यह टैक्‍स चुकाना होगा. माना जा रहा है कि यह नियम भारत और यूरोप के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौते के बीच सबसे बड़ी बाधा है. इसी नियम की वजह से यूरोप ने अभी तक भारत के साथ एफटीए पर बातचीत पूरी नहीं की है. अब यह नियम लागू होने के बाद टैरिफ के साथ भारत के लिए एक और चुनौती बढ़ जाएगी.

About the Author

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

homebusiness

टैरिफ की चुनौती भी नहीं रोक पाई भारत का रास्‍ता, 850 अरब डॉलर का होगा निर्यात

Source link

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अभिनीत ‘धुरंधर’ ने थिएटर्स में शानदार सफलता के साथ धूम मचा दी है. इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब फिल्म के अगले भाग की घोषणा कर दी गई है. दर्शक ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि कहानी आगे किस मोड़ पर जाती है. फिल्म को दो हिस्सों में बांटा गया है—पहला भाग पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जबकि ‘धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है.

शाहरुख खान 2026 में अपनी सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक 'किंग' के साथ वापसी करने जा रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद जब फिल्म के टाइटल की घोषणा हुई, तो SRK के इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार ने सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगे.

शाहरुख खान 2026 में अपनी सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक ‘किंग’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद जब फिल्म के टाइटल की घोषणा हुई, तो SRK के इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार ने सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगे.


Published at : 25 Dec 2025 11:12 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Source link

HINDI NEWS BLOG

Stay informed with curated content and the latest headlines, all delivered straight to your inbox. Subscribe now to stay ahead and never miss a beat!

Skip to content ↓